कोरोना: एक बार फिर बढे संक्रमण के नए मामले, मौतों में भी इजाफा

corona

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 2183 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 मरीजों की मौत हुई।

कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या अब 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 21 हजार 965 मरीज जान गंवा चुके हैं।

खास बात है कि एक दिन पहले ही देश में 1 हजार 150 नए मरीज मिले थे। इस लिहाज से एक दिन में मरीजों की संख्या में करीब 90 फीसदी का उछाल देखा गया है।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नये मामले आए और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 18,68,550 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 26,160 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 127 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,75,845 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 1,47,827 पर स्थिर बनी हुई है।

चौथी लहर पर क्या बोले विशेषज्ञ?

IIT कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का मानना है कि भारत में कोविड-19 की चौथी लहर की संभावनाएं कम हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 मामलों में इजाफा चौथी लहर को फिलहाल तैयार नहीं कर रही है।’

दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत कई राज्यों में बढ़ रहे मामलों को लेकर उन्होंने कहा, ‘मौजूदा बढ़त पाबंदियां हटने का नतीजा लग रही है। लग रहा है कि यह सामान्य स्थिति लौटने का परिणाम है।’

Back to top button