अक्टूबर तक IPL को मिल सकती हैं दो नई टीमें, BCCI निकलने जा रहा है टेंडर

bcci logo

नई दिल्ली। IPL के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करने के लिए BCCI अगले महीने (अगस्त) तक टेंडर निकाल सकता है। इससे बीसीसीआई को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है। अब तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती रही हैं। 2 टीमों के शामिल होने से इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।  

खबर के मुताबिक अक्टूबर तक आईपीएल को दो नई टीमें मिल सकती हैं। गोयनका और अदानी ग्रुप आईपीएल टीम खरीदने में सबसे आगे हैं।

दो नई टीमों के शामिल होने के बाद मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में BCCI अगले साल जनवरी में मीडिया अधिकार को लेकर टेंडर निकाल सकता है। 

खबर के मुताबिक दिसंबर में BCCI मेगा ऑक्शन कर सकता है। यानी खिलाड़ियों की नए सिरे से खरीद-फरोख्त की जाएगी।

वहीं प्रत्येक टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा उसमें तीन देशी और एक विदेशी खिलाड़ी होना अनिवार्य है या दो देशी और दो विदेशी खिलाड़ी होना आवश्यक है।  

ऑक्शन के दौरान BCCI टीमों की सैलरी में भी बढ़ोतरी करेगा। पहले एक फ्रेंचाइजी को 85 करोड़ रुपये मिलते थे। अब इसमें पांच करोड़ का इजाफा कर 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

आने वाले वक्त में भी इस धनराशि में बढ़ोतरी जारी रहेगी। अब ऑक्शन के समय प्रत्येक टीम को 75 प्रतिशत धनराशि खर्च करनी होगी।

नियमों के मुताबिक एक आईपीएल टीम में 25 खिलाड़ी होते हैं। 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद अधिकतम 50 खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा।

एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं। ऐसे में इन दोनों नई टीमों में 34 देशी और 16 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे।

Back to top button