बड़ी राहत: 30 हजार से कम कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस भी 4 लाख से नीचे

corona virus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बड़ी राहत की खबर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 28,204 नए केस दर्ज किए गए हैं।

मौतों की संख्या में भी कमी आई है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 373 लोगों की मौत हुई है। लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 30,000 से नीचे पहुंचा है।

इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी एक ही दिन में 13,680 की कमी देखने को मिली है।

फिलहाल भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 388,508 है। अब तक देश में 3 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

बता दें कि देश में बीते चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का क्रम जारी है। कल सोमवार को 35,499 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस दौरान 447 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को 39,070 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

देखा जाय तो रविवार के मुकाबले दैनिक मामलों में आज 11 हजार से अधिक की कमी आई है। आज का यह आंकड़ा 5 अगस्त के बाद सबसे कम है।

जहाँ तक टीकाकरण की बात है तो देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की लगभग 52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Back to top button