कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट, एक्टिव केस 17 लाख से अधिक

corona

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए केसों में अब गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं जो सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। इसी अवधि में देश भर में 1,57,421 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 14.43 फीसदी हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 158.04 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 94.09 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना के कुल केसों की तुलना में एक्टिव केस 4.62 फीसदी है।

सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 17 लाख से अधिक लोग (17,36,628) संक्रमित हैं। हालांकि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में जिस तरह से कोरोना के नए केसों में गिरावट देखने को मिल रही है, वह राहत की बात है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश भर में 9 हजार के करीब मामले

ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ्तार भी धीमी पड़ती दिख रही है। देश में उससे कहीं ज्यादा केस दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार रहे डेल्टा वैरिएंट के ही मिल रहे हैं।

देश भर में अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 8,891 केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

करीब दो महीने से ज्यादा वक्त में ओमिक्रॉन वैरिएंट के इतने ही केस मिलना इस बात का संकेत है कि यह देश में फिलहाल अनियंत्रित नहीं हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।

Back to top button