चारधाम यात्रा के लिए घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, यह एप करना होगा डाउनलोड

चारधाम यात्रा

नई दिल्ली। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अब घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं को एप के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करा दी है। विभाग ने इसके लिए टूरिस्ट केयर नाम का एप बनाया है। जिस पर श्रद्धालु कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Char Dham Yatra Registration Now Available Online For 2022 Complete Details  - Goto Uttarakhand
tourist care app

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बायोमेट्रिक काउंटरों पर घंटों लाइन में लगना पड़ता था। इस कारण श्रद्धालुओं को यात्रा पर निकलने के लिए देरी भी हो जाती थी।

अब पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की इस समस्या का हल कर दिया है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है। टूरिस्ट केयर नाम के एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर श्रद्धालु एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

स्टेशन पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला पर्यटन कार्यालय और रेलवे स्टेशन पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। टच स्क्रीन वाले क्योस्क दोनों स्थानों पर लगाए जाएंगे। क्योस्क के पास यात्रा मित्र की भी तैनाती रहेगी।

Back to top button