कोरोना: पिछले 24 घंटे में 12,286 नए मामले, 91 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,286 नए मामले सामने आए। जबकि सोमवार को 15,510 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले करीब एक हफ्ते तक कोरोना के दैनिक मामले 16,000 से ऊपर आ रहे थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,286 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.11 करोड़ के पार चला गया है। अब देश में संक्रमित मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 91 लोगों की मौत हो गई। जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई है। हालाँकि कुछ दिनों से लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से कम आ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,07,98,921 हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,68,358 हो गए हैं। हालांकि अभी भी ये आंकड़ा दो लाख से कम है लेकिन रोजाना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

वही, कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। अब तक देश में 1,48,54,136 लोगों को कोरोना की टीका लग चुका है और एक मार्च से बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक लेकर की।

Back to top button