कोरोना: दैनिक मामलों में आज भी हुई वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 13,193 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में आज फिर वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,193 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

गुरुवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में वृद्धि आई है। कल संक्रमण के 12,881 नए मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,193 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई है।

इस दौरान 97 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,111 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,67,741 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,896 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,542 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 1,01,88,007 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 

वहीं महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए। एक अधिकारी ने बताया, ‘नए मामलों के 38 प्रतिशत यानी 2,105 मरीज अकोला और नागपुर प्रखंडों से हैं।

अकोला प्रखंड में अकेले 1,258 नए मरीज मिले हैं जबकि अमरावती नगर निगम में 542 और अमरावती जिले में 191 नए मरीज सामने आए।’

Back to top button