इस तारीख को लॉन्च होगा पोको M4 Pro 5G, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। Poco M4 Pro 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा।
हालांकि लॉन्च टाइम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू जाएगा।
फोन को कंपनी भारत के बाहर दूसरे कई मार्केट्स में लॉन्च कर चुकी है। यह फोन रेडमी नोट 11 5G का रीब्रैंडेड वर्जन है।
भारत में इस फोन को रेडमी नोट 11T 5G के नाम से जाना जाता है। भारत में यह फोन ब्लू, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
पोको M4 प्रो 5G के फीचर्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर किया जाएगा।
यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा ऑफर किया जाएगा।
सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें आपको 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ओएस पर काम करेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE के अलावा वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं।