राहत भरी खबर: जल्द कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए कैसे?

petrol diesel price

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के सम्बन्ध में आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही इनकी कीमत कम हो सकती है। दरअसल तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस की अगुवाई में सहयोगी देशों ने धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति जताई है।

कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार और ईंधन मांग में तेजी आने की वजह से यह फैसला लिया गया है। 

दैनिक 4,00,000 बैरल की बढ़ोतरी

दरअसल पिछले साल लॉकडाउन और यात्रा पाबंदियों की वजह से ईंधन की मांग में आई कमी के चलते ओपेक और सहयोगी देशों ने उत्पादन में कटौती की थी लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़ सकती है। समूह ने अक्तूबर से राजाना 4,00,000 बैरल तेल उत्पादन जोड़ने की योजना पर सहमति जताई। 

मालूम हो कि न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में तेल की कीमत 1.6 फीसदी घटकर 67.40 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.4 फीसदी घटकर 70.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

जुलाई में बनाई थी योजना

जुलाई में ओपेक देशों ने कहा था कि अगस्त से उत्पादन में हर माह दैनिक 4,00,000 बैरल की बढ़ोतरी की जाएगी और इस तरह इस समय लागू 58 लाख बैरल/दैनिक की कटौती 2022 के अंत तक समाप्त हो जाएगी।

ओपेक ने स्वीकारा, बढ़ रही तेल की कीमतें

इससे पहले ओपेक के बयान में यह स्वीकार किया था कि तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। उसने कहा था कि ‘दुनिया के अधिकतर हिस्सों में टीकाकरण कार्यक्रम तेज होने से आर्थिक गतिविधियों में सुधार हो रहा है।’

इन मानकों के आधार पर तय होती है कीमत

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल और डीजल रेट तेल कंपनियां रोज तय करती हैं।

Back to top button