हॉकी: पाकिस्तान के खिलाफ भारत 1-0 से आगे, हरमनप्रीत ने दिलाई बढ़त

2021 Men's Asian Champions Trophy - Wikipedia

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हो रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। मैच का दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

मैच का एकमात्र गोल भारत के हरमनप्रीत ने किया है। उन्होंने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके भारत को बढ़त दिलाई। इस मैच में अब तक भारत का दबदबा रहा है।

पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अच्छा है, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान लय में नहीं दिख रहा है। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। 

पहले मैच के बाद भारतीय टीम ने की वापसी

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया था। उसने पहले मैच में कोरिया को वापसी का मौका दिया और आखिर में यह मैच 2-2 से ड्रॉ पर छूटा।

हालांकि टीम इंडिया अगले मैच में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह से बदली हुई नजर आई और उन्होंने एकतरफा मुकाबले में 9-0 से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने शुरू से आखिर तक दबदबा बनाए रखा। हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय डिफेंडर्स ने अच्छा खेल दिखाया, जबकि कप्तान मनप्रीत सिंह ने मिड फील्ड में अहम भूमिका निभाई है। 

एशियाड में दोनों टीमों ने नौ फाइनल खेले

भारत और पाकिस्तान ने पहले सात एशियाई खेलों के हॉकी फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था। एशियाई खेलों में उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ कुल नौ फाइनल खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने सात और भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते।

Back to top button