सेंट लूसिया टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका मजबूत, वेस्टइंडीज पर मंडराया पारी की हार का खतरा

WI vs SA

ग्रॉस आइलेट। वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन बनाए।

मेहमान टीम की ओर से पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक की पारी आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया।

वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 82 रन बनाए। 

आकर्षण रही क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी

टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 128 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रासी वान डर डुसें और डिकॉक ने पारी को आगे बढ़ाया।

क्विंटन डिकॉक ने आक्रामक रुख अख्तियार कर कैरेबियन गेंदबाजों पर धावा बोला।

उन्होंने कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंदों पर ताबड़तोड़ 141 रन बनाए।

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े।

दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज की पहली पारी के आधार पर 225 रनों की बढ़त मिली। 

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत खराब रही। पारी का आगाज करने आए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 7 रन ही बना सके।

वहीं कीरेन पॉवेल 14 रन के स्कोर पर आउट हुए।

वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शाई  होप और कायल मेयर्स भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। 

रबाडा और नॉर्ट्जे ने ढाया कहर

पहली पारी में चार विकेट लेने वाले एनरिच नॉर्ट्जे ने दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों खासा परेशान किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।

उनके अलावा कागिसो रबाडा ने भी शानदार बॉलिंग का मुजाहिरा करते हुए 2 विकेट लिए। 

वेस्टइंडीज पर मंडराया पारी की हार का खतरा

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 82 रन बनाए।

रोस्टन चेज 21 और ब्लैकवुड 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी के आधार पर कैरेबियन टीम 143 रनों से पीछे है।

अगर वेस्टइंडीज का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो उसकी इस मुकाबले में पारी के अंतर से हार तय है। 

Back to top button